किराना दुकानें

 किराना दुकानेंसीमित समय के लिए खुली,

प्रशासनिक अमले ने कराया कोविड19 गाइड लाईन का पालन,
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए, कलेक्टर जिला दंडाधिकारी श्री अजय गुप्ता के  आदेश के अनुसार ,आज जिले में सीमित समय के लिए किराना दुकानें खुलवाई गई। जिले में किराना दुकानें  2 घंटें की अवधि के लिए खुलवाई गई। लोगों द्वारा अत्यवाश्यक सामग्री एवं राशन खरीद-बिक्री के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन कराया गया ।

व्यापारियों द्वारा अपनी-अपनी दुकान के आगे गोले बनाए गए।व्यापारियों एवं आमलोगों द्वारा  मास्क  लगाने वाले व्यक्ति और सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए, सामग्री क्रय की गई।  राजस्व एवं पुलिस अमले द्वारा निरंतर निरीक्षण किया गया।