कंट्रोल रूम में कंप्यूटर ऑपरेटरों की लगाई ड्यूटी,
जिला स्तर पर कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर ई-दक्ष कार्यालय कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है।
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा ,सहायक वर्ग एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम में डाटा एंट्री कार्य के लिए,साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि, संबंधित कर्मचारी तत्काल अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना, किसी भी दिशा में अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें महिला सशक्तिकरण विभाग से कंप्यूटर ऑपरेटर
श्री रविन्द्र रघुवंशी-9907380133 एवं आईटीआई से ट्रेनर श्री महेन्द्र श्रीवास्तव-9300987480 को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से मोहम्मद जावेद कुरैशी-9926323029 एवं जिला उद्यानिकी विभाग से श्री जितेन्द्र-8109272010 को अपरान्ह 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक ,
तथा जिला शिक्षा केन्द्र से मोहम्मद शोहेब अंसारी-9131816165 को रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक ड्यूटी में शामिल हैं।
संबंधित कर्मचारी नोडल अधिकारी
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग से श्री दीपक चौकसे-9329762943 ,समन्वय कर ड्यूटी संपादित करेंगे। नोडल अधिकारी द्वारा जरूरत अनुसार ,ड्यूटी समय में परिवर्तन किया जा सकता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो होकर आगामी आदेश तक प्रभाव सील रहेगा।