सीहोर जिले में अब तक लगा 6>197 व्यक्तियों को कोरोना का प्रथम एवं तृतीय टीका

सीहोर जिले में अब तक 6 हजार 197 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया!

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ,प्रदेश के साथ ही सीहोर जिले में कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। 
शनिवार को जिले के 88 टीकाकरण केन्द्रों पर 6197 लोगों को कोविड का प्रथम एवं द्वितीय टीका लगाया गया ,इस दौरान टीकाकरण केंद्रों पर बड़ी संख्या में लोगों की जागरूकता देखी गई ,लोग किस तरह समय निकालकर सबसे पहले सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर टीका लगवाया।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ,आष्टा के 20 सत्रों में 1614, बुदनी क़े 15 सत्रों में 612इछावर क़े 13 सत्र में 1324नसरूल्लागंज के 11 सत्रों में 505 व्यक्ति, श्यामपुर के 24 सत्र में 1532, अर्बन सीहोर PHC सहित जिला चिकित्सालय क़े 5 सत्रों में 610  व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया गया।